Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट पर शुरू हुई फ्लाइट्स की बुकिंग, जानें कितना लगेगा किराया

 
Hisar Airport

Hisar Airport: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 14 अप्रैल से हिसार एयरपोर्ट Maharaja Agrasen International Airport से फ्लाइट्स उड़नी शुरू हो जाएगी। इसके लिए अयोध्या और दिल्ली का किराया भी तय हो गया है।

खबरों की मानें, तो हिसार से अयोध्या का 3,393  रुपए और अयोध्या से हिसार की फ्लाइट का किराया 3,730 रुपए होगा। जबकि, हिसार से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 1,300 रुपए बताया जा रहा है। अगर ऐसा है तो यह फ्लाइट टैक्सी से भी ज्यादा सस्ती होने वाली है। क्योंकि हरियाणा से टैक्सी या कैब में जाने का किराया 2 से 2,500 हजार रुयए है। बताया जा रहा है कि यात्री फ्लाइट में केवल 15 किलो तक का सामान ही ले जा सकेंगे।

 शाम 6.30 बजे के बाद  लैंड नहीं होगी फ्लाइट्स

खबरों की मानें, तो हिसार एयरपोर्ट पर अभी नाइट में फ्लाइट्स के लैंडिंग की सुविधा नहीं है। इसलिए, विमान दिन में ही उड़ान भर सकेंगे। शाम साढ़े 6 बजे के बाद हिसार से कोई फ्लाइट नहीं उड़ेगी।

PM मोदी करेंगे शुरुआत

बता दें कि पीएम मोदी 14 अप्रैल को अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हिसार से अयोध्या के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार शाम को करीब साढ़े 8 बजे शुरू हो गया है। सिर्फ 2 घंटे में ही साढ़े 10 बजे तक सभी टिकटें बिक गईं है। अब 18 अप्रैल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली, अयोध्या जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी।