Haryana: हरियाणा में हिसार का डियर पार्क बनेगा सबसे सुंदर, इस जू के तर्ज पर बनकर होगा तैयार 

 
Haryana: हरियाणा में हिसार का डियर पार्क बनेगा सबसे सुंदर, इस जू के तर्ज पर बनकर होगा तैयार ​​​​​​​

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के हिसार में डियर पार्क खूबसूरती और आकर्षण का केंद्र बनने वाला है। हिसार के धांसू रोड़ पर स्थित डियर पार्क में हिरणों की संख्या में अब बढ़ने लगी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, डियर पार्क में कुछ दिनों में हिरणों ने 7 बच्चों को जन्म दिया। पार्क में हिरणों की संख्या हो गई है।  

हिसार का ये डियर पार्क हिसार बस अड्डे से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भिवानी जू की तर्ज पर हिसार डियर पार्क को खूबसूरत बनाने का काम भी जारी है। हिंदू धर्म के अनुसार हिरण को भगवान शिव और वायु देवता का वाहन माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार काला हिरण भगवान कृष्ण का रथ खींचता था।

धान्सू रोड स्थित डियर पार्क में आठ नए मेहमान आने से हरिणों का कुनबा बढ़कर 158 हो गया है। इस पार्क में काला हिरण, चीतल, सांभर और चिंकारा प्रजाति के हिरण हैं।

वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश जांगड़ा ने बताया कि चीतल के 2, काला हरिण के 3 और सांभर प्रजाति के 2 बच्चों ने जन्म लिया है। उन्होंने बताया कि जब कई मादा हिरण चारा खाने फूड प्लांट में आई तो उनके साथ बच्चे थे। उसी से पहचान हुई कि पार्क में नए सदस्य आए हैं। पहले इनकी संख्या 151 थी, जो अब बढ़कर 158 हो गई है। 

डियर पार्क पर एक नजर

कुल क्षेत्रफल : 48 एकड़
निर्माण वर्ष : 1970
कुल हिरण : 158
प्रजाति : काला हिरण, सांभर, चीतल और चिंकारा

प्रजाति के अनुसार हिरणों का आंकड़ा
काला हिरण : 79
चीतल हिरण : 61
सांभर हिरण : 12
चिंकारा हिरण : 06

रणथौर राजस्थान, हिसार हरियाणा डियर पार्क धांसू, गिरी नेशनल पार्क गुजरात, रणथौर नेशनल पार्क राजस्थान, कान्हा नेशनल पार्क जिम कॉर्बेट उत्तराखंड, नेशनल पार्क सरिस्का टाइगर अलवर, राजस्थान, नागरहोल सतपुड़ा मध्य प्रदेश, गिर नेशनल पार्क काजीरंगा, नेशनल पार्क असम, सुंदरबन पश्चिम बंगाल है।

हिरण के सींग को समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है। वास्तु के अनुसार हिरण के सींग को घर में रखना शुभ माना जाता है। तमिलनाडु में काले हिरण को हिंदू देवी कोर्रावई का वाहन माना जाता है। 

राजस्थान में करणी माता को काले हिरण का संरक्षक माना जाता है। काले हिरण को सोम का वाहन भी माना जाता है। इसी काले हिरण को चंद्र देवता का वाहन भी माना जाता है। काले हिरण की खाल को पवित्र माना जाता है।

टिकट सिस्टम होगा शुरू

डियर पार्क में चहारदीवारी का काम पूरा हो चुका है। अब जल्द ही फुटपाथ बनाने का काम भी शुरू होगा। इंटरलॉकिंग सड़क बनाई जाएगी। भिवानी जू की तर्ज पर हिसार के डियर पार्क में जल्द टिकट सिस्टम शुरू होगी। 10 से 15 रुपये का टिकट रहेगा। दर्शकों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।