HSSC CET: हरियाणा CET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, चेयरमैन हिम्मत सिंह बोले रजिस्ट्रेशन के दौरान न करें यह गलती 

 
हरियाणा CET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, चेयरमैन हिम्मत सिंह बोले रजिस्ट्रेशन के दौरान न करें यह गलती 

Haryana CET 2025 Big Update: हरियाणा CET के लिए पूरे हरियाणा के युवाओं में जोश है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जोरों शोरों से चल रही है। आज आवेदन की लास्ट डेट है, अभी इसे बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

अभ्यर्थियों को आ रही दिक्कतें

अभ्यर्थियों को जो दिक्कतें आ रही उनका तो क्या जिक्र करना क्यूंकी सरकार को इससे क्या फरक पड़ता है। वरना सरकार को दिखता नहीं की सरल पोर्टल ठप्प पड़ा है। जाती प्रमाण पत्र बन नहीं रहा। परतूँ सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही।

आज आवेदन की अंतिम तारीख?

CET के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है। इस दौरान युवाओं को दाखिले के लिए सरल पोर्टल पर जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने होंगे।

एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा…

वहीं, एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सीईटी रजिस्ट्रेशन के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी एक ही समय में 3 बार से ज्यादा ओटीपी अप्लाई करता है तो सॉफ्टवेयर इस यूजर को एक घंटे के लिए बलॉक कर देता है।

सबसे बड़ा संकट यह…

आयोग को जो काम करना चाहिए वो कर नहीं रहा और फालतू के कामों में व्यस्त है। जिस CET का सालों से इंतजार कर रहे थे उसका आवेदन तक भरना युवाओं के लिए बड़ा संकट बन रहा है। सबसे बड़ा संकट कास्ट सर्टिफिकेट का है जो सरल साइट न चलने के कारण नहीं बन रहा।