HTET : हरियाणा HTET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट, बोर्ड ने कहा समय रहते सुधारे ये गलती वरना आवेदन होगा रद्द
Jun 28, 2025, 06:37 IST

HTET : हरियाणा HTET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने जानकारी दी है कि कई अभ्यर्थियों ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए एक ही लेवल में एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन किया है। ऐसे सभी मामलों में अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए जा सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन किए हैं। उनकी सूची हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दी गई है।संबंधित अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपनी स्थिति स्पष्ट करें।HTET
जानकारी के मुताबिक, ऐसे अभ्यर्थियों को 2 जुलाई 2025 तक अपना स्पष्टीकरण ई-मेल के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भेजना अनिवार्य है। यह स्पष्टीकरण assplexam@bseh.org.in ईमेल आईडी पर भेजा जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी स्पष्टीकरण को स्वीकार नहीं किया जाएगा।HTET