IMD Cyclone Alert: सावधान! बंगाल की खाड़ी में बन रहा एक और तूफान, IMD ने दिया अलर्ट, 21 नवंबर से आएगी तबाही!
Nov 20, 2024, 14:01 IST
IMD Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर एक नए चक्रवात का संकेत मिल रहा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 21 नवंबर को अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवात बनने की संभावना है. यह चक्रवाती तूफान 22 से 23 नवंबर के बीच और अधिक तीव्र हो सकता है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि यह चक्रवाती तूफान 22 से 23 नवंबर के बीच और अधिक तीव्र हो सकता है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि यह चक्रवाती तूफान 22 से 23 नवंबर के बीच और अधिक तीव्र हो सकता है. देशभर में अब सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. वहीं देश के कई राज्यों में छिटपुट बारिश और बिजली गिरने के बीच आईएमडी ने मौसम पर बड़ा अपडेट दिया है. भारतीय मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान कहता है कि भारी बारिश की आफत एक बार फिर आने वाली है. पूर्वोत्तर मानसून के मौसम के दौरान हिंद महासागर कुछ ज्यादा ही सघन हो जाता है. इस कारण नवंबर में तूफानी गतिविधि धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच जाती है. हालांकि इस बार यह कुछ हद तक सुप्त है. इस सीजन में मानसून के बाद आया एकमात्र तूफान ‘दाना’ था. दाना तूफान ने अक्टूबर 2024 में भीषण चक्रवात के रूप में दस्तक दी. दाना ने देखते ही देखते एक गंभीर कैट-1 चक्रवात का रूप धारण कर लिया और बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में खूब तबाही मचाई. दाना तूफान ने 24-25 अक्टूबर की दरम्यानी रात धामरा बंदरगाह के पास ओडिशा तट से टकराया.

