Internet Ban: हरियाणा के इस इलाके में इंटरनेट सेवा बंद की, देखें कहां-कहां बंद रहेगा इंटरनेट सेवा ?
Dec 6, 2024, 12:30 IST
चंडीगढ किसान आंदोलन को देखते हुए अम्बाला इलाक़े में बंद की गई इंटरनेट सेवा, अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में बंद रहेगा इंटरनेट सेवा, आज से नौ दिसंबर तक बंद रहेगा इंटरनेट सेवा, प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश, 


