Khatu Dham: हरियाणा से खाटू धाम जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर स्पेशल ट्रेन हुई शुरू

Khatu Dham: खाटू धाम यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रेलवे ने खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए निर्जला एकादशी को देखते हुए तीन दिन स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। इन ट्रेनों के चलने से खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को काफी लाभ होगा। ये स्पेशल ट्रेनें रेवाड़ी से रिंगस तक संचालित होगी। Haryana To Khatu Dham Special Train
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, रेलवे द्वारा रेवाड़ी- रिंगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 8 जून तक चलेंगी। Haryana To Khatu Dham Special Train
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि हर एकादशी पर बाबा श्याम के भक्तों की भीड़ जाती है। इस बार निर्जला एकादशी, बड़ी एकादशी है। इसलिए बाबा श्याम के जाने वाले रेवाड़ी व नारनौल के भक्तों के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। Haryana To Khatu Dham Special Train
यहां भी होगा स्टोपेज
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 09633, रेवाड़ी- रिंगस मेला स्पेशल रेलसेवा 5 जून से शुरू हो चुकी है, जो 7 जून तक (3 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर अगली रात 1 बजकर 35 बजे रिंगस पहुंचेगी। यह ट्रेन नारनौल में रात 12 बजे पहुंचेगी। Haryana To Khatu Dham Special Train
जानकारी के मुताबिक, इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, रिंगस - रेवाड़ी मेला स्पेशल रेलसेवा आज (छह जून से) शुरू होगी। यह रिंगस से रात 2.20 बजे रवाना होकर सुबह 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट एवं माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।