Kisan News: हरियाणा में किसानों ने इस हाईवे पर टोल कराया फ्री, ये वजह आई सामने ?

 
Kisan News: हरियाणा में किसानों ने इस हाईवे पर टोल कराया फ्री, ये वजह आई सामने ?

Kisan News: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जींद में आज किसानों ने दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर मौजूद खटकड़ टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया है। ये टोल प्लाजा 4 बजे तक टोल फ्री रहेगा और सभी किसान  यहाँ दरी बिछाकर बैठ गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, किसानों का आरोप है कि टोल कर्मचारी किसान संगठनों के नेताओं से दुर्व्यवहार करते हैं। किसान नेता सिक्किम सफाखेड़ी ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में मीटिंग में जाते वक्त किसान संगठन झंडा सिंह के नेताओं से टोल कर्मियों ने बदतमीजी की थी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक साथ ही कहा की टोल प्लाजा के प्रबंधक सुविधाएं भी नहीं दे रहे हैं। हाईवे कई जगह से टूटा हुआ है। जबकि छोटी गाड़ियों से सिंगल साइड का 120 रुपए और हैवी व्हीकल से 600 रुपए से ज्यादा टोल वसूलते हैं।

Haryana News अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह, बलजीत मांडी, सतबीर खरल ने बताया कि किसान संगठन और जन संगठन खटकड़ टोल प्लाजा के प्रबंधकों की तानाशाही, राहगीरों से बदतमीजी, अनुशासनहीनता और कुप्रबंधन का विरोध कर रहे हैं। नियमानुसार टोल पर जो सुविधाएं होनी चाहिए वो सभी खटकड़ टोल प्लाजा पर प्रबंधन नहीं है।

उन्होंने कहा कि सेवा के बदले हमें जो सुविधाएं देने का वादा सरकार और टोल प्रबंधकों ने किया था, उन सभी सेवाओं को प्राप्त करना हमारा अधिकार है। जब तक वे सारी सुविधाएं हमें नहीं मिलती, संघर्ष जारी रहेगा। Haryana News

इस समय खटकड़ टोल से 200 रुपए के करीब टोल काटा जा रहा है, जबकि सुविधाएं नहीं हैं। टोल फ्री करवाने के बाद किसान संगठन 8 और 9 फरवरी को प्रदेश भर में सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे।

जानकारी के मुताबिक इस टोल से रोजाना 7 से 8 हजार वाहन गुजरते हैं। Haryana News रोजाना साढ़े 8 से 9 लाख रुपए तक की कलेक्शन होती है।