आईडियल स्कूल चांग में मनाया महाशिरात्रि पर्व 

 
आईडियल स्कूल चांग में मनाया महाशिरात्रि पर्व 

भिवानी।

गांव चांग स्थित आईडियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव व मां पार्वती की भूमिका निभाने वाले विद्यार्थी वंदिता व पावनी को तिलक लगाकर व शिवलिंग पर पुष्पार्पित करके किया गया।

स्कूल प्राचार्य नवीन पारिक, प्रबंधक समिति के सदस्य सोमप्रकाश, सुनील रहेजा, हरीश रहेजा, प्राइमरी हेड चारू मेहता, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रदीपनाथ गोस्वामी ने किया। छात्रा सानिया ने शिव तांडव स्तोत्र गाया। छात्रा वंदिता व पावनी ने मैं भोला पर्वत का गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा लक्षित तथा अध्यापिका जाह्नवी द्वारा सत्यम शिवम सुन्दरम पर प्रस्तुति दी गई।

जिससे वहां पर मौजूद सभी का मन भक्तिभाव से सराबोर हो गया। प्राचार्य नवीन पारिक ने बच्चों को महाशिवरात्रि पर्व के महत्व के बारे में बताया कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था।

इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर सतीश बंसल, राकेश, वीरेन्द्र, आशीष, शगुन, राखी, ज्योति, पूनम, मनीषा, शालू, मधु, नीतू, कंचन, अनीत आदि उपस्थित रही।