Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा यूट्यूब पर टॉप-10 पॉपुलर सिंगर की लिस्ट में शामिल, इन कलाकारों को छोड़ा पीछे 

 
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा यूट्यूब पर टॉप-10 पॉपुलर सिंगर की लिस्ट में शामिल, इन कलाकारों को छोड़ा पीछे 

Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का यूट्यूब की इस सप्ताह की टॉप-10 मोस्ट पॉपुलर आर्टिस्ट की लिस्ट में नाम शामिल है। उन्होंने यूट्यूब की टॉप-10 मोस्ट पॉपुलर आर्टिस्ट लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया है। यूट्यूब की ओर से जारी इस सूची में उन्होंने हनी सिंह, सोनू निगम, एआर रहमान और आतिफ असलम जैसे दिग्गज गायकों को पीछे छोड़ दिया है। मासूम शर्मा को एक सप्ताह में यूट्यूब पर 13.28 करोड़ व्यूज मिले हैं। लिस्ट में पहले स्थान पर अलका याग्निक, दूसरे पर उदित नारायण और तीसरे स्थान पर कुमार सानू हैं। वहीं, हनी सिंह 13वें और एआर रहमान 17वें नंबर पर हैं।

हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर बैन के बाद मासूम शर्मा चर्चा में आए थे। सरकार ने गन प्रमोशन से जुड़े 30 गानों को यूट्यूब से हटवाया था, जिनमें से 10 गाने मासूम शर्मा के थे। इसके बाद 13 मार्च को उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपना पक्ष रखा, जिससे उन्हें बड़े पैमाने पर समर्थन मिला और उनकी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ।Masoom Sharma

गन कल्चर विवाद के बाद 27 अप्रैल को पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मासूम शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "ये हमारे ऐसे हरियाणवी कलाकार हैं जिनके गानों पर लोग खड़े होकर नाचने लगते हैं।"

पिछले डेढ़ महीने में मासूम शर्मा के दो इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो चुके हैं। 12 मई को उनका पहला अकाउंट, जिसमें 7.61 लाख फॉलोअर्स थे, सस्पेंड किया गया। इसके बाद 26 जून को उनका दूसरा पेज ‘टीम मासूम शर्मा’ भी बंद कर दिया गया।Masoom Sharma