Masoom Sharma Song Controversy: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के आरोपों पर बोले गजेंद्र फोगाट, कह दी ये बड़ी बात
Masoom Sharma Song Controversy: हरियाणवीं इंडस्ट्री में मासूम शर्मा (Masoom Sharma) के तीन गानों को बैन करने को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद जारी है। हालांकि, प्रदेश सरकार की ओर से सिंगर अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना के भी गाने डिलीट कराए गए है, लेकिन मासूम शर्मा के गानों का मामला ज्यादा तूल पकड़ रहा है और मासूम शर्मा ने इस सबके बीच एक हरियाणावी कलाकार, जो अभी सरकार में किसी पद पर हैं। उस पर आरोप लगाया है।
हालांकि, मासूम शर्मा ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन, लोग समझ गए हैं कि वो मासूम शर्मा किसके बारे में बोल रहे हैं और पिछले कई दिनों से मासूम शर्मा के गाने बैन कराने के लिए गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार समझा जा रहा है। इसी बीच गजेंद्र फोगाट की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दिए एक इंटरव्यू में गजेंद्र फोगाट ने मासूम शर्मा का नाम लिए बगैर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में ऐसा कर रहा है।
गजेंद्र फोगाट ने कहा कि मैं कलाकारों का सॉफ्ट टारगेट हूं और मैंने किसी के भी गाने डिलीट नहीं करवाए है। साइबर सेल की ओर से गानों को डिलीट किया जा रहा है, इसमें उनका कोई रोल नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जिन गानों पर पुलिस विभाग के साइबर सेल को आपत्ति है, केवल उन्हें ही हटाया गया है।
गजेंद्र फोगाट ने आगे कहा कि कुछ कलाकारों के गाने तो डिलीट हो गए है, अब वो टीआरपी के चक्कर में हैं। उनकी व्यक्तिगत राय है कि ऐसे गाने बनाएं, जिससे समाज में अच्छा संदेश आए।
वहीं गजेंद्र फोगाट ने मासूम शर्मा का नाम लिए बिना कहा कि ये कलाकार मेरे लेवल का नहीं है। कुछ कलाकार जान बूझकर फेमस होने के लिए कन्ट्रोवर्सी करते हैं। इसससे कुछ दिन पहले भी हरियाणा के दो कलाकारों ने आपस में खूब कन्ट्रोवर्सी की और बाद में दोनों ने हाथ मिला लिया था।
कौन हैं गजेंद्र फोगाट
गजेंद्र फोगाट हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं और उन्हें साल 2021 में सीएम की पब्लिसिटी विंग का ओएसडी नियुक्त किया गया था। वह बहु काले की, बलमा पावर फुल, सूट प्लाजो जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं।

