MDU Results: हरियाणा के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जारी किये रिजल्ट, फटाफट इस लिंक से करें चेक
MDU Results: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने दिसंबर 2024 में आयोजित कई परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ वोकेशनल- इंटीरियर डिजाइन के प्रथम सेमेस्टर रेगुलर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के प्रथम, तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रथम, तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर,
मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के प्रथम, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, कैटरिंग टेक्नोलोजी एंड होटल मैनेजमेंट के प्रथम, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर,
रिटेल मैनेजमेंट के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, मास्टर ऑफ वोकेशनल फूड साइंस एंड न्यूट्रीशियन की प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बी.कॉम-जनरल,
आनर्स व वोकेशनल के प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर, एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर री-अपीयर, एमटीटीएम पंच वर्षीय के तीसरे सेमेस्टर की प्रथम व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

