Metro Update: हरियाणा में इस रूट पर मेट्रो विस्तार को लेकर बड़ी अपडेट, इन जगहों पर नहीं मिली जमीन
Metro Update: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जल्द ही ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurugram Metro) के रूट की अड़चन जल्द दूर की जाएगी।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले चरण में 14 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) को नए मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए जमीन की आवश्यकता है। इसको लेकर GMRL ने हरियाणा शहरी प्राधिकरण (HSVP) से जमीन मांगी है।
जीएमआरएल ने पहले चरण में 14 मेट्रो स्टेशन बनाने की प्लानिंग की है। इसके लिए 1286 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसके लिए टेंडर भी आमंत्रित किया गया है। इस टेंडर को 15 मई को खोला जाएगा।
जीएमआरएल ने सभी मेट्रो स्टेशन ग्रीन एरिया या डिवाइडर में तैनार करने की योजना बनाई है। खबरों की मानें, तो 10 मेट्रो स्टेशन के निर्माण के एंट्री और एग्जिट गेट के लिए करीब 5805 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। इसके लिए GMRL ने हरियाणा शहरी प्राधिकरण से जमीन देने के लिए कहा है। हरियाणा शहरी प्राधिकरण से जमीन मिलने के बाद GMRL इस पर काम करना शुरू कर देगा।
केवल इतनी जमीन
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत स्टेशन का निर्माण आधे से एक एकड़ जमीन में किया जाना है। मेट्रो स्टेशन की अधिकांश जमीन का कब्जा GMRL के पास ही है। दरअसल, GMRL के पास साइबर पार्क, गुरुग्राम सेक्टर-47, गुरुग्राम सेक्टर-48, गुरुग्राम सेक्टर-72ए मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जमीन है।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत कास्टिंग यार्ड सेक्टर-34 में तैयार किया जाना है। इसको लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने हरियाणा शहरी प्राधिकरणसे करीब 10 हेक्टेयर जमीन मांगी थी। इसमें से पांच हेक्टेयर जमीन दे दी गई है। जबकि, पांच हेक्टेयर जमीन मिलना बाकी है।
इन मेट्रो स्टेशन के लिए चाहिए इतनी जमीन
-मिलेनियम सिटी सेंटर -574 वर्ग मीटर
-सेक्टर-45 – 889 वर्ग मीटर
-सुभाष चौक स्टेशन मेट्रो स्टेशन- 518 वर्ग मीटर
-सेक्टर-33 मेट्रो स्टेशन – 370 वर्ग मीटर
-उद्योग विहार फेज-छह मेट्रो स्टेशन- 628 वर्ग मीटर
सेक्टर-10 स्टेशन- 720 वर्ग मीटर
-सेक्टर-37 – 323 वर्ग मीटर
-गांव बसई स्टेशन – 1133 वर्ग मीटर
-सेक्टर-नौ स्टेशन – 279 वर्ग मीटर
-सेक्टर-101 स्टेशन – 371 वर्ग मीटर
-सेक्टर-37 और बसई में पिलर और कॉलम के लिए जमीन की जरूरत है।

