Naina Jhorda : कौन है हरियाणा की महिला सरपंच नैना झोरड़? पायलट को बताया क्रश, ट्रोल होने पर बोली अब ये बात...

Haryana Sarpanch Naina Jhorda: हरियाणा के सिरसा की महिला सरपंच नैना झोरड़ ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को अपना क्रश बताया है। इसके बाद से सरपंच नैना झोरड़ खूब ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में बताया था कि "सचिन पायलट मेरे क्रश हैं। कोई कुछ भी कमेंट करे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। सचिन पायलट मेरे क्रश थे, हैं और क्रश रहेंगे। वो खूबसूरत, सौम्य और सरल हैं। पर्सनालिटी है बंदे की।"
सोशल मीडिया पर उनको लेकर लोग बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं सरपंच नैना झोरड़ ने ट्रोल होने के बाद अपने इस ब्यान पर सफाई दी है।
इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। हर किसी का किसी न किसी से क्रश होता है। इसी बात को लेकर यदि सोशल मीडिया पर लोग बयानबाजी कर रहे हैं तो उनके लिए बस यही कहना है कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।
ना इस वक्त इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से जुड़ी हुई हैं। उन्हें सिरसा की महिला विंग का प्रधान बनाया गया है। नैना तब सूर्खियों में आईं थी, जब वर्ष 2023 में एक जनसभा के दौरान उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल के पैरों में अपना दुपट्टा फेंक दिया था।
सरपंच नैना झोरड़ ने पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बहुत पसंद हैं। क्योंकि वह काफी सौम्य, सुंदर और शांति पसंद इंसान हैं। हालांकि, वह कांग्रेस नेता सचिन पायलट से कभी मिली नहीं हैं, लेकिन 14 साल की उम्र से ही उन्हें वह पसंद करती हैं।
वहीं अब इस पर सरपंच नैना ने सफाई देते हुए कहा कि छोटी उम्र (टीनऐज) में किसी को कोई भी पंसद आ जाता है। उन्हें सचिन पायलट की पर्सनैलिटी अच्छी लगती है, लेकिन अब लोग इसे गलत ले रहे हैं। नैना ने कहा कि अगर कोई सलमान खान को पसंद करता है तो क्या उससे शादी कर लेगा? लोगों की सोच अच्छी होनी चाहिए।