Haryana: हरियाणा से राजस्थान तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

 
हरियाणा से राजस्थान तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

Haryana: हरियाणा -राजस्थान वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में NCRTC ने दिल्ली के सराय काले खां से वाया गुरुग्रम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक नमो बारत ट्रेन संचालित करने की तैयारियां शुरु कर दी है। इस रूट की नई डिटेल प्रोजेक्ट तैयार की गई है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 35,743 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

अब यह होगा नया रूट

अब रूट के तहत नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शुरु होकर दिल्ली के INA, मुनिरका और एरो सिटी से होते हुए दिल्ली- जयपुर हाईवे पर साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक होते हुए रेवाड़ी के धारूहेड़ा, बावल, रेवाड़ी से निकलकर राजस्थान में नीमराना के पास तक पहुंचेगी।

बनेंगे स्टेशन

नमो भारत ट्रेन के 17 स्टेशन में से 8 स्टेशन अंडर ग्राउंड होने वाले हैं। इनमें गुरुग्राम के 5 स्टेशन शामिल हैं। अंडर ग्राउंड स्टेशन का निर्माण साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर में होगा। दिल्ली में 3 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, जिनमें INA, मुनिरका और एरो सिटी शामिल हैं। बाकी स्टेशन एलिवेटेड रहेंगे।