Narnaund Bypass: हरियाणा के नारनौंद में निकलेगा बाइपास, निर्माण के लिए मिली मंजूरी, देखें पूरी जानकारी
Updated: Mar 20, 2025, 07:21 IST
Narnaund Bypass: हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि सरकार ने नारनौंद में बाई-पास निर्माण के लिए 1825.43 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
रणबीर गंगवा आज हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
गंगवा ने बताया कि नारनौंद कस्बे के लिए 4.47 किलोमीटर लम्बाई का नया बाईपास बनाने का प्रस्ताव था, जिसे सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है । उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि नारनौंद में बाई-पास निर्माण के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि क्रय का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है।

