New Highway: हरियाणा वालों की होगी बल्ले बल्ले, इस महीने तक बनकर तैयार होगा ये नया हाइवे

 
हरियाणा वालों की होगी बल्ले बल्ले, इस महीने तक बनकर तैयार होगा ये नया हाइवे

New Highway: हरियाणा में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे इस साल बनकर तैयार हो जाएगा। यह हाईवे 2 साल पहले बनकर तैयार होना था लेकिन कई बदलाव और अड़चनों के कारण अभी तक नहीं बन पाया है।

1 हजार करोड़ का हाइवे

गुरुग्राम में द्वारका Expressway पर सेक्टर-84 के पास से शुरू हो रहा ये हाईवे गांव वजीरपुर से गुरुग्राम व पटौदी होते हुए रेवाड़ी की ओर जाएगा। इस हाइवे का काम लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है।

इस Highway के निर्माण से गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच का सफर बहुत आसान हो जाएगा। NHAI द्वारा लगभग 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से इस हाइवे को तैयार किया जा रहा है।

इन अड़चनों से हो रही देरी

इस हाईवे के 6 KM लंबाई में (द्वारका एक्सप्रेसवे से गांव वजीरपुर तक) के निर्माण में पहली अड़चन बिजली की 6 हाईटेंशन केबल है। इसमें 4 हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम तो एक DDAL की है। BBMB की एक हाईटेंशन लाइन है, जिसकी शिफ्टिंग के ऊपर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का स्टे हैं। इन हाईटेंशन केबल के चलते निर्माण कार्य अटका हुआ है।

सेक्टर 84 क पास HSVP ने बरसाती नाला तैयार किया था लेकिन अब इस बरसाती नाले को तोड़ा जाना है। HSVP ने इस बरसाती नाले के तोड़फोड़ के काम को बीच में छोड़ दिया है। इसके चलते सर्विस रोड का निर्माण काम अधूरा पड़ा है।

पटौदी में रेलवे लाइन के नीचे से अंडरपास बनना है। इसकी मंजूरी अभी रेलवे विभाग से नहीं मिली है। मंजूरी मिलने के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर

इस Highway को द्वारका Expressway से जोड़ने के लिए फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसका अभी आधा काम ही पूरा हुआ है। फ्लाईओवर से कनेक्ट होने के बाद द्वारका Expressway से पटौदी या रेवाड़ी की ओर से लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी।