Haryana news : हरियाणा में बिछेगी नई रेलवे लाइन, अब दिल्ली से कनेक्ट होंगे हरियाणा-राजस्थान के ये 3 बड़े शहर

 
हरियाणा में बिछेगी नई रेलवे लाइन, अब दिल्ली से कनेक्ट होंगे हरियाणा-राजस्थान के ये 3 बड़े शहर
Haryana news: हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी। हरियाणा में मेवात क्षेत्र के लोगों का रेल देखने तथा यात्रा करने का सपना पूरा होने जा रहा है। पचास साल से चली आ रही मांग को नरेंद्र मोदी सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, परियोजना के लिए 2,500 करोड़ की राशि रेलवे को जारी कर दी गई है। दिल्ली से सोहना तथा फिरोजपुर झिरका से अलवर तक 104 किलोमीटर लंबी रेल लाइन होगी। सात स्टेशन प्रस्तावित किए हैं।Haryana news

संख्या बढ़ भी सकती है। तीन साल में पूरी होने वाले परियोजना के लिए शेष औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इस रेल लाइन की मांग पहली बार 1971 में हुई थी, जब गुड़गांव के सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने इस क्षेत्र के लिए रेलवे लाइन की मांग रखी थी।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने सर्वे भी करवाया था। इसके बाद जब भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव हुए, राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने नूंह को रेल लाइन से जुड़वाने का दाव करते हुए। पांच बार सर्वे भी किया गया।Haryana news

पिछले बजट में मोदी सरकार ने प्रदेश सरकार की सिफारिश पर इस योजना को हरी झंडी दे दी थी। इससे पहले दिसंबर 2024 में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट के सांसद धर्मबीर सिंह तथा गुड़गांव सीट से सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मेवात में रेल लाइन नहीं होने की बात उठाई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, राव इंद्रजीत सिंह ने कहा था कि देश का सबसे पिछड़ा जिला नूंह रेल सुविधा मिलने की वजह से तरक्की करेगा और पिछड़ेपन का टैग से मुक्त हो जाएगा।Haryana news