Haryana news : हरियाणा में NIA की बड़ी रेड, इस ईनामी आतंकी के घर पर की छापेमारी

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है । NIA की टीम ने ईनामी आतंकी के घर पर रेड की। एनआईए (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) ने वीरवार को 10 लाख रुपये के ईनामी आतंकी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू के गांव खारवन और व्यासपुर में चंदाखेड़ी रोड पर रहने वाले निर्मल सिंह के बेटे सोनू से पूछताछ की। कई घंटे की पूछताछ के बाद एनआईए खारवन गांव में कुलबीर सिंह के पिता सुखविंद्र सिंह व उनकी पत्नी का मोबाइल साथ ले गई।
जानकारी के मुताबिक, कुलबीर सिंह सिद्धू को उसके पिता सुखविंद्र व माता हरजीत कौर ने चार जून 2018 को बेदखल कर दिया था। उसके बाद उसका उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि वह विदेश फरार हो गया है और लंदन में रह रहा है। दिसंबर 2024 में खारवन निवासी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू का नाम पीलीभीत में हुई मुठभेड़ में सामने आया था। Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई ) के तीन आतंकियों को दिसंबर 2024 में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने ढेर कर दिया था। इस दौरान एनआईए की ओर से शुरू की गई जांच में खारवन गांव निवासी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू का नाम सामने आया था। इसके बाद एनआईए ने कुलबीर सिंह का पोस्टर भी जारी किया था। तब एनआईए की टीम कुलबीर सिंह के घर खारवन पहुंची थी। यहां एनआईए ने उसके पिता सुखविंद्र से पूछताछ की थी। तब परिजनों ने कुलबीर से कोई संपर्क न होने की बात कही थी। इसके बाद एनआईए उसके गांव खारवन कई बार आ चुकी है। सिद्धू के पिता सुखविंद्र सिंह व अन्य परिजनों से पूछताछ करती रहती है। वीरवार को टीम करीब दस बजे खारवन गांव में पहुंची और उसके माता-पिता से बात की। एनआईए दोनों के मोबाइल भी साथ लेकर गई। Haryana news
जानकारी के मुताबिक, एनआईए की एक टीम व्यासपुर में चंदाखेड़ी रोड पर रहने वाले निर्मल सिंह के घर पर पहुंची। यहां टीम ने निर्मल सिंह के बेटे सोनू से काफी देर तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि निर्मल सिंह के रिश्तेदार कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रहते हैं, जो काफी समय से अमेरिका में रहने लगे हैं। सोनू ने अप्रैल 2024 में अमेरिका में उनसे मोबाइल पर बात की थी। जिसमें सोनू ने रिश्तेदारों से उसे भी अमेरिका में बुलाने को लेकर बात की थी। इस दौरान दोनों में वित्तीय लेनदेन को लेकर भी चर्चा हुई थी। इसके बाद सोनू दुर्घटना में घायल हो गया और वह विदेश नहीं जा सका।Haryana news