Haryana news : हरियाणा के बहादुरगढ़ में NIA की रेड, जाने पूरा मामला ?

 
हरियाणा के बहादुरगढ़ में NIA की रेड, जाने पूरा मामला ?

Haryana news : बहादुरगढ़ के गांव सोलधा में बदमाश विजय और भाविश के घर पर की एनआईए की टीम ने छापेमारी।

स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर की गई जांच।

आरोपी के घर से बैंक स्टेटमेंट और कई अन्य दस्तावेज साथ लेकर गई एनआईए की टीम।

आरोपी विजय दिसंबर 2024 में गुड़गांव के सेक्टर 29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर ग्रेनेड हमले का है आरोप।

एनआईए की टीम ने करीब 7 घंटे तक आरोपी के घर पर की छानबीन।

आरोपी के परिजनों से भी की पूछताछ।