NMMS परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी! यहां जाने परीक्षा है जोड़ी पूरी अपडेट
Nov 7, 2024, 18:04 IST
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 6 नवंबर को हरियाणा में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट (एनएमएमएस) छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था और परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे, वे अपना एडमिट कार्ड bseh.org.in या scertharyana.gov.in पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को चुने गए संस्थान में स्कूल, छात्रावास और शैक्षणिक शुल्क में पूरी छूट दी जाती है। इसके अलावा पुस्तकों, स्टेशनरी आदि के एवज में ₹2000 का एकमुश्त भत्ता भी दिया जाता है।

