Old Gurugram Metro Update: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का काम जल्द होगा शुरू
 

 
 हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का काम जल्द होगा शुरू

Old Gurugram Metro Update: हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, जल्द ही ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurugram Metro) के रूट की अड़चन जल्द दूर जाएगी। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के अधिकारियों के बैठक की है।

इसमें GMRL के अधिकारियों ने बख्तावर चौक पर अंडरपास का तैयार डिजाइन GMDA को सौंप दिया है। अब GMDA अपनी सलाहकार कंपनी से इसकी जांच करवाएगा। इसके साथ ही सुशील ऐमा मार्ग को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।

जानकारी के मुताबिक, यह बैठक सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय में बुधवार को हुई है। GMRL की ओर से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण तीन चरण में कराया जाएगा।

पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-9 तक का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके तहत 1,286 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इसे 22 अप्रैल 2025 को खोला जाएगा।

दूसरे चरण में सेक्टर-9 से लेकर DLF साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। तीसरे चरण में सेक्टर-33 में Metro डिपो तैयार किया जाएगा।

सीएम ने GMRL को आदेश जारी किए हैं कि 1 मई  2025 से मेट्रो निर्माण का काम शुरू कर दिया जाए। बुधवार को बैठक में GMDA के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़, राजेश बंसल, अधीक्षक अभियंता प्रवीण कुमार और  कार्यकारी अभियंता विकास मलिक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के बनेंगे 27 मेट्रो स्टेशन

बता दें कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के करीब 27 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके निर्माण पर करीब 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस रूट की लंबाई 28.5 KM निर्धारित की है।


ये होंगे मेट्रो स्टेशन

-मिलेनियम सिटी सेंटर

-सेक्टर-45

-साइबर पार्क

सेक्टर-47

-सुभाष चौक

-सेक्टर-48

सेक्टर-33

-हीरो होंडा चौक

-उद्योग विहार फेज-छह

-सेक्टर-10

-सेक्टर-37

-गांव बसई

-सेक्टर-नौ

-सेक्टर-सात

-सेक्टर-चार

-सेक्टर-पांच

-अशोक विहार

-सेक्टर-तीन

-बजघेड़ा रोड

-पालम विहार एक्सटेंशन

-पालम विहार

-सेक्टर-23ए

-सेक्टर-22

-उद्योग विहार फेज-चार

-उद्योग विहार फेज-पांच

-साइबर सिटी

-सेक्टर-101