Haryana: हरियाणा के सिरसा में पाक एयरलाइंस का गुब्बारा मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 

 
हरियाणा के सिरसा में पाक एयरलाइंस का गुब्बारा मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। सिरसा जिले में एक किसान के खेत में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) लिखा गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया है। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना स्टेट हाईवे नंबर 32 डबवाली-ऐलनाबाद रोड पर स्थित गांव बिज्जूवाली की है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, किसान बंटी मेहंदीरता अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान उसे क्यारी में एक गुब्बारा दिखाई दिया, जिस पर PIA लिखा हुआ था। जिसे देखते ही किसान ने तुरंत गांव के सरपंच सुरेंद्र सुथार को सूचित किया।

जानकारी के मुताबिक, सरपंच ने मौके का जायजा लेने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के लोग भी गुब्बारा देखने के लिए जमा हो गए। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अब गुब्बारे की विस्तृत जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि गुब्बारा कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था।