Scam in Haryana: हरियाणा में बड़ा GST घोटाला, 4 फर्म बनाकर सरकार को लगाया करोड़ों रुपये का चूना

GST Scam in Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला में GST घोटाले का बड़ा मामला आया है, जहां एक ही परिवार ने चार फर्में बनाकर 54 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा कर दिया है। इन चारों फर्मों ने कागजों में खरीद-फरोख्त कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने का काम किया है । इन फर्मों पर GST विभाग (GST Department) ने 102.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, GST Scam गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का एक मामला जहां अभी सुर्खियों में है, वहीं अब दूसरा एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार ने चार फर्में बनाकर 54 करोड़ रुपये का खेल कर दिया। इन में अंबाला कैंट और शहर की भी फर्में शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, कुल 301 फर्में भी संदेह के घेरे में आ गई हैं, जिन्होंने उक्त चार फर्मों से कागजों में खरीद फरोख्त कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया है। GST Scam in Haryana
GST की एडिशनल कमिश्नर का दूसरा फैसला भी करीब 522 पेज का है, जिसमें फर्म संचालकों के बयान से लेकर उन पर लगाया गया जुर्माना भी शामिल है।
बैंक खाते सील
मिली जानकारी के अनुसार, हालांकि बैंक के खातों को सील कर दिया है, जिसमें करोड़ों रुपया पड़ा है। इन चार फर्मों में सत्यम इंटरप्राइजेज, खुशी इंटरप्राइजेज, शिवा ट्रेडर्स, MM ट्रेडर्स शामिल हैं। यह फर्में अंबाला शहर के पतों पर रजिस्टर्ड की गईं थी, जिनके GST नंबर रद किए जा चुके हैं।
GST Scam in Haryana जानकारी के मुताबिक, GST विभाग की प्रारंभिक जांच में सत्यम इंटरप्राजेज के संचालक महिंदर अग्रवाल ने अपना जवाब विभाग को दिया है, जिसमें उन्होंने माना कि फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया है। इस खेल में सिर्फ महिंदर ही नहीं बल्कि उनके परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं, जिनके नाम पर फर्में बनाई गईं थीं।
रिकवरी निकाली गई
मिली जानकारी के अनुसार, MM ट्रेडर्स के नाम से अंबाला शहर में फर्म बनाई गई, जिसके संचालक सत्यम अग्रवाल हैं। विभाग ने रिकार्ड खंगालने के बाद 11 करोड़ 67 लाख 14 हजार 566 रुपये की रिकवरी निकाली गई। इसी प्रकार खुशी इंटरप्राइजेज की खुशी अग्रवाल की 14 करोड़ 03 लाख 76 हजार 498 रुपये की रिकवरी निकाली गई। GST Scam in Haryana
जानकारी के मुताबिक, सत्यम इंटरप्राइजेज के संचालक महिंद्र अग्रवाल की 14 करोड़ 63 लाख 54 हजार 914 रुपये और शिवा ट्रेडिंग की संचालक मंजू अग्रवाल की 14 करोड़ 47 लाख 82 हजार 612 रुपये की रिकवरी निकाली गई। कुल 54 करोड़ 82 लाख 28 हजार 610 रुपये चारों फर्मों पर रिकवरी निकाली। इस में से कुछ रिकवरी भी हुई है।
GST Scam in Haryana खरीद फरोख्त FMCG में
मिली जानकारी के अनुसार, GST विभाग की छानबीन आगे बढ़ी तो संचालकों से भी सवाल जवाब किए गए। इस में महिंद्र अग्रवाल ने माना कि चार फर्मों के माध्यम से यह सारा खेल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह फर्में मोटर व्हीकल के पुर्जे, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स, सर्जिकल, डेंटल, वेटरनरी साइंस, पेट्रोलियम आयल, आयरन, स्टील टायर ट्यूब में डील करती हैं, लेकिन इससे हटकर फास्ट मूविंग कंज्यूमेबल गुड्स (FMCG) में खरीद फरोख्त की और आइटीसी हासिल किया। FMCG में फर्में रजिस्टर्ड ही नहीं हैं। GST Scam in Haryana
869 फर्में संदेह के घेरे में
मिली जानकारी के अनुसार, GST विभाग ने अंबाला जिला में संदेह के घेरे में आई अलग-अलग फर्मों के दो बड़े फैसले दिए हैं। एक फैसले में चार मास्टरमाइंड फर्मों ने खेल कर करोड़ों का ITC हासिल किया, जिन पर अभी सौ प्रतिशत रिवकरी नहीं हुई। इसी तरह का दूसरा फैसला भी सामने आया है, जिसमें 301 फर्मों के नाम सामने आए हैं। GST Scam in Haryana
इन सभी फर्मों पर विभाग की ओर से सर्च अभियान और नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया, जिन पर जुर्माना लगाया गया है। इन फर्मों में से कुछ ने तो जुर्माना अदा कर दिया है, जबकि कुछ अपील में चली गई हैं।