Scam in Haryana: हरियाणा में बड़ा GST घोटाला, सरकार को लगाया अरबों का चूना

GST Scam in Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार को अरबों का चुना लगाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, GST Scam के लपेटे में आई चार फर्मो ने लंबे समय तक कागजों में खरीद फरोख्त कर अरबों रुपयों का कारोबार कर सरकार से करोड़ों रुपयों का ITC वसूल लिया।
जानकारी के मुताबिक, फर्में इस कदर काम कर रहीं थीं कि इनके साथ जिले की नामी फर्में आ गईं। इन फर्मों ने चार फर्मों से माल तो नहीं लिया, लेकिन बिल खरीद लिए।
लगा जुर्माना GST Scam in Haryana
मिली जानकारी के अनुसार, GST विभाग ने इन फर्मों का GST नंबर तो रद्द कर दिया, लेकिन साथ में अपने फैसले में इनको जिम्मेदार मानते हुए 102.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया। इस जुर्माने में जो ITC सरकार से लिया वह भी इस जुर्माने में शामिल है। लगाए गए पूरे जुर्माने की वसूली करना भी विभाग के लिए चुनौती बना है।
दूसरी ओर जिन नामी फर्मों ने घोटाले में अपने वारे न्यारे कर लिए, उन पर भी मोटा जुर्माना लगा दिया गया है। फिलहाल अधिकांश फर्में एडिशनल कमिश्नर के फैसले के बाद अपील में चलीं गईं। GST Scam in Haryana
जानकारी के मुताबिक, कुछ फर्मों ने जुर्माना जमा भी करा दिया है, लेकिन यह मामला आने वाले दिनों में कारोबारियों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है, क्योंकि सरकार का नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई में भी पसीने छूटेंगे।
ऐसे आया घोटाला सामने
मिली जानकारी के अनुसार, GST विभाग द्वारा 568 फर्मों का खुलासा किया गया है, जिन्होंने अरबों रुपयों का ITC सरकार से हासिल किया था। इसमें सामने आया है कि एक ही परिवार में अलग-अलग सदस्यों के नाम से तीन-चार फर्में रजिस्टर्ड हुई थीं। इन्हीं फर्मों में खरीद-फरोख्त का खेल किया था और करोड़ों का ITC सरकार से ले लिया। GST Scam in Haryana
जानकारी के अनुसार, इस में एक फर्म द्वारा सामान की फर्जी खरीद दिखाई जाती, जबकि अन्य फर्मों को सामान बेचा हुआ दिखाया जाता था। जो फर्म जिस कार्य में काम कर रही थे, उससे अलग प्रोडक्ट की खरीद दिखाकर यह सारा खेल किया गया था। इस फर्जीवाड़े में फर्मों की बैंक डिटेल को भी खंगाला गया।
इस घोटाले में जिन फ़र्मों को नोटिस जारी किया गया था, उन्होंने जवाब भी दिया था। दूसरी ओर इनके जवाब से असंतुष्ट होकर विभाग ने इन सभी पर करोड़ों रुपयों का जुर्माना लगाया था।
GST Scam in Haryana इस खेल में शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, GST घोटाले में अंबाला की साइंस इंडस्ट्री की करीब दो सौ फर्में शामिल हैं, जबकि अन्य कई कारोबारी भी शामिल हैं। इन चार मास्टरमाइंड फर्मों ने चार साल तक यह खेल किया, जबकि खुलासा होने के बाद GST विभाग ने इन के GST नंबर भी रद कर दिए।
जुर्माना लगने के बाद कई फर्में अपील में तो चली गई हैं, जबकि कुछ ने जुर्माना अदा भी किया है। जिन फर्मों पर मोटा जुर्माना लगाया गया है, वे अपील में क्या तर्क देती हैं, इस पर भी विभाग की नजरें हैं, जबकि पहले दिए गए जवाब से विभाग असंतुष्ट था।
करोड़ों का जुर्माना GST Scam in Haryana
मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला की चार ऐसी फर्म हैं, जिन्होंने फर्जी खरीद दिखाई और बिल हासिल किए। इसके बाद अन्य फर्मों को यह बिल बेच दिए। इन चार फर्मों पर GST विभाग ने अच्छा खासा जुर्माना ठोका है।
फर्म का नाम जुर्माना (रुपयों में)
केजी इंटरप्राइजेज 20 करोड़ 33 लाख
कृष्णा इंटरप्राइजेज 31 करोड़ 35 लाख
साक्षी इंटरप्राइजेज 33 करोड़ 30 लाख
सुपर इंटरप्राइजेज 17 करोड़ 87 लाख
फर्में, GST नंबर रद
GST Scam in Haryana मिली जानकारी के अनुसार, इन चार फर्मां का पता भी सामने आया है। यह चारों फर्में अंबाला छावनी के ही पते पर हैं। इन में से दो टिंबर मार्केट तो दो फर्में अहाता शुगन चंद के पते पर हैं। इनके GST नंबर विभाग रद कर चुका है।
- केजी इंटरप्राइसिज का GST नंबर 14 मार्च 2018 को जारी किया गया, जबकि 26 जुलाई 2021 को रद किया गया। इसका पता टिंबर मार्केट अंबाला छावनी
- कृष्णा इंटरप्राइसिज का GST नंबर 01 जुलाई 2017 को जारी किया गया, जबकि 01 जून 2021 को रद किया गया। इसका पता टिंबर मार्केट अंबाला छावनी
- साक्षी इंटरप्राइसिज का GST नंबर 17 अगस्त 2017 को जारी किया गया, जबकि 08 अप्रैल 2022 को रद किया गया। इसका पता अहाता शुगन चंद अंबाला छावनी GST Scam in Haryana
- सुपर इंटरप्राइसिज का GST नंबर 26 मार्च 2018 को जारी किया गया, जबकि 9 दिसंबर 2021 को रद किया गया। इसका पता अहाता शुगन चंद अंबाला छावनी
ambala-general,GST scam in Ambala, Ambala News, Input Tax Credit (ITC), Fake firms, Penalties, Haryana News, Tax evasion, Business fraud, GST Department, GST Ghotala,Haryana news, Fake Transaction,Haryana news