एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने किया डाडम की पहाड़ियों का निरीक्षण

 
एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने किया डाडम की पहाड़ियों का निरीक्षण

भिवानी।

एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन ने शुक्रवार को डाडम की पहाड़ियों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने डाडम पहाड़ी की खदानों का निरीक्षण कर खनन विभाग के अधिकारियों को पहाड़ी क्षेत्र में लगातार निगरानी किए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि खनन अधिकारी पहाडी में जाने वाले तमाम बंद रास्तों की यथास्थिति रखना सुनिश्चित करें। 

एसडीएम डॉ अशवीर नैन शुक्रवार को अचानक डाडम की पहाड़ियों का निरीक्षण करने पंहुचे। एसडीएम ने डाडम की पहाड़ियों में जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया और खनन अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र का लगातार दौरा करते रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि खनन अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह से अवैध माइनिंग न हो। उन्होंने  कहा कि डाडम पहाड़ी इलाके की निरंतर निगरानी बनाए रखें। पहाडियों पर निगरानी के लिए पेट्रोलिंग को बढ़ाएं। एसडीएम ने खनन अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मामले में कोताही की तो कड़ी कार्रवाई होगी, ऐसे में लगातर निगरानी करते रहें।

इसके बाद एसडीएम डॉ नैन खानक पंहुचे और खनन एरिया से निकल रहे वाहनों का ई-रवाना चैक किए। एसडीएम ने वाहनों को रुकवाकर ई-रवाना व अन्य कागजात जांचे। एसडीएम ने वाहन संचालकों को निर्देश दिए कि नियमानुसार लोड रखें और कागजात पूरे हों। एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक वाहन मालिक तय लोड को ही  भरवाना सुनिश्चित करें।

एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने बताया कि डाडम पहाड़ियों का निरीक्षण किया गया। डाडम पहाड़ी में खनन कार्य पूर्णतया बन्द है। इसके लिए लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि खानक के खनन क्षेत्र से पत्थर ढुलाई कर रहे वाहनों का भी ई-रवाना चैक किए गए हैं। इस तरह का निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।