Haryana CET 2025 के लिए एक मिनट में मिल रहे इतने आवेदन, HSSC के आंकड़े देख उड़ जाएंगे आपके होश
Haryana CET 2025: हरियाणा CET 2025 के लिए आवेदन का पोर्टल आज रात 12 बजे बंद हो जाएगा। इसी बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET आवेदन के आंकड़ों को लेकर एक खुलासा किया है। HSSC के मुताबिक CET 2025 के लिए प्रत्येक मिनट में 78 से अधिक आवेदन हो रहे हैं। इसके अलावा 10 और 11 जून के भी आंकड़े बताए हैं। HSSC के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया द्वारा ये आंकड़ों का ब्याैरा पेश किया है।
जानें हिम्मत सिंह ने अपनी पोस्ट में क्या बताया
- आयोग आप सभी के सामने कुछ आंकड़े रखना चाहता है, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम में कितनी सत्यता है।
- 1. 10 जून को आयोग को 108013 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुआ।
- 2. 11 जून को कुल 162472 आवेदन प्राप्त हुए।
- 3. 12 जून को रात 12.00-12.01 (यानी 1 मिनट) में 78 आवेदन प्राप्त हुए।
- उपरोक्त आंकड़ों से यह पता भी चलता है कि सीईटी रजिस्ट्रेशन को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है साथ ही रजिस्ट्रेशन का पोर्टल भी अच्छी तरह काम कर रहा है
इन अभ्यर्थियों के यूजर को 1 घंटे के लिए किया ब्लॉक
आयोग के अध्यक्ष द्वारा बताया कि एक अभ्यर्थी ने CET रजिस्ट्रेशन के दौरान एक ही समय पर 3 से ज्यादा बार ओटीपी रिक्वेस्ट की थीं, जिसकी वजह से सॉफ्टवेयर ने इस यूजर को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया है, अन्य अभ्यर्थी ध्यान दें कि सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल सही तरीके से काम कर रहा है।

