Success Story: हरियाणा में किसान की बेटी ने UPSC में मारी बाजी, पहली बार में ही पास की परीक्षा  

 
हरियाणा में किसान की बेटी ने UPSC में मारी बाजी, पहली बार में ही पास की परीक्षा  

Success Story: हरियाणा में फतेहाबाद जिले में किसान की बेटी ने UPSC में अपना परचम लहराया है। टोहाना के गांव ठरवा में एक किसान की बेटी विजयलक्ष्मी ने यूपीएससी परीक्षा में 233वीं रैंक हासिल की है। किसान प्रेम कुमार की सबसे बड़ी बेटी विजयलक्ष्मी ने पिछले कई वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर अपनी पढ़ाई की। 

ठारवा गाँव की विजय लक्ष्मी ने यूपीएससी में 233वां रैंक हासिल कर टोहाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विजय लक्ष्मी की इस उपलब्धि पर घर में खुशी का माहौल है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने घर पहुंचकर उन्हें बधाई देकर खुशी जताई।

विजय लक्ष्मी के पिता प्रेम कुमार किसान हैं और माता गृहिणी हैं। विजय लक्ष्मी की तीन बहनें और एक भाई है। वह 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। 

उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने में उन्हें परिवार का भरपूर सहयोग मिला। पिता प्रेम कुमार ने बताया कि उनकी बेटी ने यह उपलब्धि हासिल कर पूरे देश में उनका नाम रोशन किया है। इसलिए वह बेहद खुश हैं, उनकी चार बेटियां और एक बेटा है।

माता प्रोमिला ने बताया कि उन्होंने कभी बेटे-बेटी में कोई अंतर नहीं समझा, उन्होंने सभी को समान समझकर शिक्षा दिलाई है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि गांव के लिए खुशी की बात है कि विजय लक्ष्मी ने गांव का नाम रोशन किया है।