Haryana: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर चाय 86 रुपये तो कॉफी के देने होंगे 105 रुपये, जाने अन्य सभी चीजों के रेट

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार को हरियाणा के हिसार में पहुंचे। पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री ने हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी।
इसी के साथ अब हिसार एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा को लेकर कैंटीन खोल दी गई है। कैंटीन पर यात्री खाने पीने की चीजें खरीद सकेंगे लेकिन उनको बाहर से थोड़ा ज्यादा शुल्क अदा करना होगा। हिसार एयरपोर्ट पर मैगी 143 रुपये की तो कॉफी 105 रुपये, चाय 86 रुपये की है। कैंटीन खुलने से यात्रियों को राहत मिली है हालांकि रेट बाहर से थोड़ा अधिक हे। प्रथम दिन यात्रियों को विमान तक ले जाने के लिए रोडवेज बसों का इस्तेमाल किया गया। बस की सुविधा अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया की तरफ से नहीं हुई है।
यह होंगे रेट
कॉफी : 105 रुपये
चाय : 86 रुपये
चीज सैंडविज : 152 रुपये
वेजीटेबल सैंडविज : 152 रुपये
उपमा : 124 रुपये
मैगी : 143 रुपये