फरवरी माह में शहर की सड़कें होगी चकाचक, बढ़ेगी सुंदरता-भवानी
भिवानी।
बड़ी ही नहीं छोटी सरकार ने नए साल पर करोड़ों रुपये के विकास कार्यो की सौगात देने जा रही है। शहर की पॉश कॉलोनियों के साथ अंदरूनी शहर की सड़कें चकाचक होगी। शहर की सड़कों व सौंदर्यकरण के लिए नगरपरिषद ने करीब 20 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का खाका खींचा है। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फरवरी माह में इन कार्यो का श्री गणेश हो जाएगा। उसके बाद शहर की सभी सड़कें चकाचक होगी। यहां तक कि शहर की सुंदरता व सौंदर्यकरण को भी पंख लग जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार नगरपरिषद ने सेक्टर13 की दूर संचार रोड,पीर बाबा व अंबेडकर पार्क के सामने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।
इसी तरह हांसी रोड से महम रोड लिंक मार्ग का निर्माण कार्य भी इसी माह शुरू हो जाएगा। जिन पर करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से इन तीनों सड़कों को चकाचक करवाया जाएगा। इनके अलावा सेक्टर 23 के सभी मुख्य मार्ग, हांसी गेट से जुई नहर तक के सौंदर्यकरण, रेलवे स्टेशन माल गोदाम से लेकर घंटाघर चौक, घंटाघर चौक से लेकर सराय चौपटा तक की सड़क व सौंदर्यकरण का कार्य करवाया जाएगा।
इसी तरह बैंक कॉलेानी में लालू की फैक्टरी के समक्ष वाला रोड को ढाई करोड़ की लागत से तैयार करवाया जाएगा। इनके अलावा दिनोद रोड के निर्माण के अलावा नेहरू पार्क के जीर्णोद्वार पर करीब तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। सूत्र बताते है कि उक्त कार्य के श्रीगणेश करवाए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करवाई जा चुकी है। जिन पर फरवरी माह में कार्य शुरू होने की उम्मीद है। रोहतक रोड, लोहारू रोड व सरकूलर रोड के सौंदर्यकरण पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च की जाएगी। जिनके टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
विगत में तैयार हुआ था इन कार्यो का खाका
बताते है कि विगत में नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह के समक्ष लोगों ने इन कार्यो के करवाए जाने की मांग की थी। जिस पर नगरपरिषद ने कार्यो का खाका तैयार करके टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की गई है। नगरपरिषद ने इन कार्यो का टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। अब माना जा रहा है कि इन सड़कों का निर्माण कार्य फरवरी में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
विकास कार्यो को गति,स्वच्छ व सौंदर्यकरण के लिए प्रतिबद्ध:भवानी
नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि वे शहर का चहुमुखी विकास, स्वच्छ एवं सौंदर्यकरण के लिए प्रतिबद्ध है। वे शहर को एक नया लूक देना चाह रहे है। जिसके तहत शहर के सभी प्रवेश मार्ग, चौक चौराहे,सरकूलर मार्ग, सेक्टर की सभी सड़कें,शहर की अंदरूनी सड़कों को नगरपरिषद बनवाने जा रही है। जिसका बजट जारी हो चुका और उक्त सभी कार्यो के टेंडर भी जारी हो चुके है। फरवरी माह में इन सभी कार्यो का शुभारंभ होने की उम्मीद है।

