पुलिस ने बाजार में चोरों को परेड कराई

रेवाड़ी।
रेवाड़ी में पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों की भरे बाजार 1 किलोमीटर तक परेड करवाई। इन्हें पुलिस ने 17 फरवरी की रात को दुकानों में हुई चोरी के आरोप में पकड़ा था। चोरी का सामान बरामद करने और वारदात का तरीका पता करने के लिए पुलिस ने इन्हें बाजार में घुमाया गया।
इस दौरान तीनों आरोपी लंगड़ाकर चलते दिखे। इस वाकये को देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। वे चोरी के आरोपियों के साथ हो रही कार्रवाई को देखकर उसका वीडियो बनाने में लगे हुए थे। इसलिए, इस घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं।
आरोपियों ने मौके पर जा-जाकर वारदात की पूरी कहानी बताई। हालांकि, इसके बाद भी पुलिस अब तक इन आरोपियों से चोरी का सामान बरामद नहीं कर पाई है। DSP का कहना है कि तीनों आरोपियों को रिमांड पर ले लिया गया है।
भरे बाजार चोरों की परेड के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दिख रहा है कि बावल थाने से पुलिस चोरों को पैदल लेकर रेलवे रोड बाजार की ओर बढ़ रही है। इस दौरान पुलिस के साथ 3 आरोपी हैं। वे तीनों लंगड़ाकर चल रहे हैं। तीनों का हाथ पुलिसवालों ने पकड़ रखा है।
जब तीनों आरोपियों के साथ पुलिस बाजार में पहुंच जाती है तो आरोपी दुकानों की तरफ इशारा कर जानकारी देते हैं। पुलिसकर्मी उनसे मौके पर कुछ सवाल पूछते हैं। इनके जवाब को साथ में चल रहे मुंशी अपने रजिस्टर में लिख लेते हैं।
पहली ही दुकान पर पहुंचते-पहुंचते आरोपियों और पुलिस के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो जाते हैं। इस दौरान इनमें से कई लोग वीडियो बना रहे थे। इसके बाद पुलिस दूसरी और फिर तीसरी दुकान पर आरोपियों को लेकर जाती है।
आरोपी पुलिस को कुछ जानकारी देते हैं। करीब आधे घंटे तक घुमाने और कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपियों को वापस थाने ले जाती है। यह बाजार थाने से करीब 1 किलोमीटर दूर है।