शहर या गांव में नहीं आनी चाहिए पेयजल की कोई भी समस्या 

 
शहर या गांव में नहीं आनी चाहिए पेयजल की कोई भी समस्या 

भिवानी।  

उपायुक्त महावीर कौशिक ने सिंचाई, बिजली तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर गर्मी के मौसम में पेयजल की निर्बाध रूप से पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर या गांव में पेयजल की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। फील्ड स्टाफ को सर्तक किया जाए और कहीं पर भी पेयजल की दिक्कत आती है तो तुंरत उसका समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पानी निकासी की भी उचित सुचारू व्यवस्था की जाए।
उपायुक्त बुधवार को कैंप कार्यालय में गर्मी के मौसम को लेकर पेयजल आपूर्ति को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी रिसाव वाली पुरानी लाइनों को तुंरत बदला जाए और गंदे पानी की निकासी का भी प्रंबध किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल का उचित प्रबंध करने के निर्देश देते हुए कहा कि आम नागरिक को पेयजल को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि पेयजल के उचित प्रबंधन के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी पेयजल की उपलब्धता में कोई भी कमी न रहने दें।

उन्होंने कहा कि पंप हाउस पर एडवांस मोटर रखें ताकि खराब होने की स्थिति में तुरंत बदला जा सके। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे पानी को बर्बाद ना करें। उन्होंने कहा कि अक्सर घरों के पार्कों में पानी देने व गाड़ी धोने में पानी की बर्बादी की जाती है, जिससे बचना चाहिए। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नागरिकों को पेयजल आपूर्ति करने के लिए तीन वाटर वर्क्स बनाए गए हैं। उनकी क्षमता 211 करोड़ लीटर प्रतिदिन की है। उन्होंने बताया कि 24 दिन नहर बंद रहती है और 16 दिन नहर में पानी आता है। इस दौरान ही स्टोरेज का कार्य किया जाता है। इसके लिए मित्ताथल हेड बनाया गया है, जहां से पाइपलाइन के माध्यम से पानी जल घरों तक लाया जाता है।
बैठक में उपायुक्त महावीर कौशिक ने सीवरेज प्रबंधन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सभी टैंकों में पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर है और पेयजल की कोई समस्या नहीं है। नहरों में समयबद्घ तरीके से पानी आ रहा है। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई राजीव बतरा, एसई जनस्वास्थ्य विभाग से दलबीर सिंह दलाल व कार्यकारी अभियंता विकास धनखड़, सूर्यकांत, गौरव लांबा, रघबीर सिंह, एसपी जैन सहित सिंचाई तथा जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।