Haryana: हरियाणा के इन रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा एयरपोर्ट जैसा, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Haryana: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब रेलवे स्टेशन पर ना तो गंदगी का झंझट होगा ना ही पुराने जमाने की टूटी-फूटी इमारतें। केंद्र सरकार ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत हरियाणा के 7 बड़े रेलवे स्टेशनों को आधुनिक लुक देने की मंजूरी दे दी है। ये स्टेशन अब चमचमाते नजर आएंगे जहां यात्रियों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मिलेंगी।
इस योजना के तहत लोहारू (Loharu Station), मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, हांसी, कालांवाली, भट्टू और अनूपगढ़ स्टेशनों का redevelopment किया जाएगा। इन सभी स्टेशनों की हालत अभी तक थोड़ी पुरानी हो चुकी थी, लेकिन अब मॉडर्नाइजेशन के इस अभियान से हरियाणा की रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को जबरदस्त बढ़ावा मिलने वाला है।
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?
'अमृत भारत स्टेशन योजना' भारतीय रेलवे की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मकसद है देश के रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाकर यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक अनुभव देना। इस स्कीम के तहत स्टेशन बिल्डिंग्स को नए तरीके से डिजाइन किया जाएगा प्लेटफॉर्म पर high-tech सुविधाएं दी जाएंगी और स्टेशन पर हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखा जाएगा।
प्लेटफॉर्म्स पर वेटिंग रूम (waiting rooms) शौचालय (toilets) escalators lifts डिजिटल साइनबोर्ड (digital signage) और पीने के पानी जैसी basic सुविधाएं अपग्रेड की जाएंगी। इतना ही नहीं station पर cleanliness और greenery को बढ़ावा देने के लिए eco-friendly technologies भी इस्तेमाल की जाएंगी।
इन स्टेशनों पर होगा कायापलट
बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों के redevelopment के बाद अब रेलवे ने हरियाणा के 7 स्टेशनों को चुना है जिन पर modernization का काम होगा। इन स्टेशनों के नाम हैं:
लोहारू (Loharu)
मंडी आदमपुर (Mandi Adampur)
रायसिंहनगर (Raisinghnagar)
हांसी (Hansi)
कालांवाली (Kalawali)
भट्टू (Bhattu)
अनूपगढ़ (Anupgarh)
इन सभी स्टेशनों के लिए tender process पूरा कर लिया गया है और अब काम शुरू होने की तैयारी है। Railway Ministry की ओर से project के लिए funds release कर दिए गए हैं और जल्दी ही ground level पर construction work शुरू हो जाएगा।
यात्रियों को मिलेंगी ये नई सुविधाएं
हरियाणा के इन रेलवे स्टेशनों पर redevelopment के बाद यात्रियों को मिलेंगी world-class सुविधाएं जैसे:
Station building का नया और आकर्षक architecture
High-speed WiFi
डिजिटल टिकटिंग सिस्टम (digital ticketing system)
Automatic entry-exit Gates
CCTV surveillance से full security
Modern toilets और waiting lounges
Escalators और lifts से सुविधा
Solar panels और rainwater harvesting जैसे green initiatives
इसके अलावा senior citizens और specially-abled लोगों के लिए भी सुविधाएं बेहतर की जाएंगी। अब station पर हर कोई आराम से सफर कर सकेगा।

