Haryana news : हरियाणा के हिसार से गायब हुई तीन लड़कियां, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, परिवार को घटना का पता तब चला जब रात में लड़कियों का भाई उठा और उसने देखा कि घर का गेट खुला हुआ है। परिवार वालों ने तुरंत रिश्तेदारों और आस-पास के इलाकों में उनकी तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चला।परिजनों का कहना है कि बड़ी बेटी एक साल पहले भी तीन दिन के लिए लापता हो गई थी, तब उसे वापस ले आया गया था। Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों किशोरियों के पास मोबाइल फोन भी नहीं है, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो रहा है। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तकनीकी साधनों और स्थानीय जानकारियों की मदद से किशोरियों का सुराग ढूँढने का प्रयास कर रही है। साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इन किशोरियों के बारे में कोई सूचना मिले तो वे तुरंत नजदीकी थाने में बताएं। Haryana news