Aaj ka Mousam: हरियाणा समेत इन राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, देखें आज कहाँ कहाँ होगी भारी बारिश ?

 
हरियाणा समेत इन राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, देखें आज कहाँ कहाँ होगी भारी बारिश ?

Aaj ka Mousam: पिछले एक हफ्ते से मैदानी इलाकों में मौसमी बदलाव जारी है। कभी बादलवाही हो रही है तो कभी गरज के साथ हल्की बारिश और बुंदाबांदी भी हुई है।

इस बीच एक नया सक्रिय सिस्टम अब उत्तर भारत में प्रदेश कर रहा है। बादलों का पहला सक्रिय समूह पश्चिमी राजस्थान में दाखिल होने को है। इस सिस्टम का असर आज दोपहर से लेकर परसो दोपहर बाद आज पंजाब के विभिन्न इलाकों गरज चमक और तेज हवाओं के साथ में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज बारिश और ओले भी संभव है।

हरियाणा में भी आज बारिश के पहले दौर के बाद नए बादल बनेंगे, जिसके कारण आज राज्य में अलग अलग जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है। Aaj ka Mousam

राजस्थान के सिर्फ उत्तरपुर्वी जिलों (हरियाणा और यूपी से लगती बेल्ट) के इलाको में हल्की बारिश आज होगी। बाकी जगह बरसात की उम्मीद नहीं है। लेकिन बादलवाही जरुर रहेगी जिससे एक दो जगह बुंदाबांदी हो सकती है।

यूपी के सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, उत्तर लखनऊ संभाग के जिलों में भी आज पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।
वही दक्षिणी लखनऊ संभाग, कानपुर, झांसी, देवीपाटन संभाग के जिलों में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।

मध्यप्रदेश में इस सिस्टम का असर आज भी खास नहीं होगा लेकिन उत्तर जिलों में बुंदाबांदी कुछ जगह हो सकती है। Aaj ka Mousam

21 फरवरी से मैदानी इलाकों में मौसम खुल जाएगा। सुबह के समय कुछ समय कोहरा भी छाएगा, मैदानी इलाकों में पुनः सर्दी की वापसी होगी और दिन फिर से आरामदायक ठंडे हो जायेगे।

उत्तर भारत में अगला WD 21/22 को बेहद कमजोर आएगा। जिससे कही कही ही बुंदाबांदी हो सकती है। Aaj ka Mousam