Toll Plaza: हरियाणा में अब अपने आप कटेगा टोल, ऐसे करेगा काम...

Haryana Toll Plaza: हरियाणा में वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर मानव रहित टोल प्लाजा बनकर तैयार हुआ है। NHAI की तरफ से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बजघेड़ा में इसके संचालन की तैयारी शुरु की गई है।
इसके साथ ही कल गुरुवार से एयरपोर्ट से गुरुग्राम तक टन को भी ट्रायल रन के लिए खोला जाएगा। Haryana Toll Plaza
NHAI की तरफ से 9 हजार करोड़ की लागत से निर्मित द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनाए गए इस टोल प्लाजा पर शुल्क की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन मना जा रहा है कि इस प्रीमियम एक्सप्रेसवे पर दरें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तरह हो सकती है। जहां प्रति KM 2 रुपये से ज्यादा शुल्क है।
यह टोल प्लाजा हरियाणा का दूसरा मानव रहित टोल प्लाजा है। इससे पहले सोनीपत में मानव रहित टोल प्लाजा की शुरुआत हो चुकी है। Haryana Toll Plaza
स्वचालित टोल सिस्टम से टोल वसूली में पारदर्शिता और तेजी आएगी। साथ ही बिना रुके सफर करने से समय भी बचेगा।