Traffic Advisory: हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कल ये सड़कें रहेंगी बंद

 
हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कल ये सड़कें रहेंगी बंद

Traffic Advisory: हरियाणा सरकार नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है। सीएम सैनी के नेतृत्व में शुरु की गई साइक्लोथॉन- 2.0 कल गुरुग्राम पहुंचेगी। इसके चलते कई रास्तों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कल कल साइक्लोथॉन रैली को शहर से गुजरने में लगभग 7 घंटे का समय लगेगा। ऐसे में कई रूटों को डायवर्ट किया गया है। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। 

साइक्लोथॉन रैली कल सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक पाली-धौज  फरीदाबाद बल्लभगढ़ रोड से होते हुए बादशाहपुर ठेठर-लाला खेड़की-मुंडावर-हरचंदपुर बस स्टैंड-किनरकी खेड़की चौक-नेनेडा टोल-लखुवास टी-प्वाइंट से दाएं मुड़कर सोहना की ओर आएगी, जिसके चलते ये रास्ते बंद रहेंगे। इसके अलावा पलवल से सोहना आने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ेगा। क्योंकि मुंबई एक्सप्रेसवे गोल चक्कर से सोहना आने वाला रोड बंद रहने वाला है। वहीं सोहना सेधुनेला सर्विस रोड सुबह 9 बजे से लकेर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। 

इस रास्तों का करें इस्तेमाल 
एडवाइजरी के अनुसार सोहना से फरीदाबाद जाने के लिए पलवल रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सोहना से वाया गुरुग्राम होते हुए फरीदाबाद भी जा सकते हैं। फरीदाबाद एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए सोहना से नूंह रोड के KMP होकर Expressway पर चढ़ सकते हैं। पलवल से सोहना तावडू जाने के लिए वाहन चालक Mumbai Expressway से KMP होते हुए तावडू जा सकते हैं।