Haryana: हरियाणा से दिल्ली के बीच बनी नई एयरपोर्ट टनल का ट्रायल शुरू, घंटों का सफर होगा 30 मिनट में पूरा
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली के बीच बनी नई एयरपोर्ट टनल पर का 24 घंटे ट्रायल रन शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इससे सुबह-शाम लगने वाले भारी जाम से राहत मिलेगी और एयरपोर्ट या द्वारका पहुंचने में करीब आधा घंटा कम लगेगा। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत, पानीपत, बहादुरगढ़ की तरफ से आने वाले लोग अब बिना रुके सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे। साथ ही एनएच-48 दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे तक पहुंचना भी आसान होगा। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, पहले द्वारका से एयरपोर्ट जाने वालों को महिपालपुर कट से यू-टर्न लेना पड़ता था, जहां हर वक्त जाम लगा रहता था। अब यह परेशानी काफी हद तक खत्म हो जाएगी। Haryana News
जाम से राहत
जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस टनल का सुबह आठ बजे से शाम के आठ बजे तक ट्रायल किया जा रहा था, लेकिन गुरुग्राम से एयरपोर्ट दिल्ली के लिए 24 घंटे वाहनों का आवाजाही रहता है। जिससे जाम लग जाता है। Haryana News
फायदा होगा
मिली जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के जरिए उत्तर हरियाणा के लोगों को भी जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। यूईआर-2 सोनीपत और सिंघू बॉर्डर के साथ साथ बहादुरगढ़ और दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे को भी कनेक्ट करता है। हरियाणा और पंजाब से आने वाले वाहन अब दिल्ली के जाम में फंसे बगैर सीधे एयरपोर्ट और गुरुग्राम आ सकेंगे। Haryana News
30 जून के बाद स्थायी रूप से खुलेगी टनल
जानकारी के मुताबिक, 30 जून तक ट्रायल के बाद 3.5 किमी लंबी यशोभूमि-IGI एयरपोर्ट टनल और 2.2 किमी लंबी एयरपोर्ट-गुरुग्राम टनल को एक जुलाई से स्थायी रूप से खोलने की प्लानिंग है। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका विधिवत उद्घाटन कर सकते हैं।

