Weather Report: हरियाणा-पंजाब समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Weather Report: हरियाणा-पंजाब समेत इन राज्यों में मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दिया गया है। आइए जानते है देशभर का मौसम कैसा रहने वाला है, उत्तर भारत समेत देशभर में कोहरे का कहर जारी है। हालांकि धीरे-धीरे ठंड का असर कम हो रहा है। मौसम (Weather) विभाग ने नॉर्थ ईस्ट में चक्रवात के प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश, असम और उड़ीसा सहित कई राज्यों के मौसम (Weather) में उतार-चढ़ाव जारी रहने के संकेत दिए हैं।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी जारी रहने से न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया जा रहा है। इसके प्रभाव से मैदानी राज्य एमपी-यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब और दिल्ली-NCR में हल्की सर्दी अभी जारी रहेगी।
IMD ने 4 से 5 फरवरी को तेज हवा और तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही फरवरी महीने में 5 से 6 पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है, जिससे बीच-बीच में मौसम (Weather) में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसके आलावा अभी कहीं हल्की धुंध दिखाई देगी।