Haryana: कौन हैं हरियाणा के रामपाल कश्यप जिन्हें PM मोदी ने पहनाए जूते? 14 साल पहले खाई थी ये कसम...

 
 Haryana: कौन हैं हरियाणा के रामपाल कश्यप जिन्हें PM मोदी ने पहनाए जूते? 14 साल पहले खाई थी ये कसम...​​​​​​​

Haryana: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के दौरे पर थे। यूं तो लाखों-करोड़ों की संख्या में प्रशंसक और समर्थक हैं लेकिन हरियाणा के दौरे में उनकी मुलाकात कैथल के रामपाल कश्यप से हुई।

जानकारी के मुताबिक, PM मोदी के सामने जब रामपाल कश्यप पहुंचे तो PM मोदी ने कहा कि अरे भाई आपने ऐसा क्यों किया? क्यों अपने आप कष्ट देते हो। PM Modi meets Rampal Kashyap

मिली जानकारी के अनुसार, कैथल के रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले एक व्रत लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और मैं उनसे नहीं मिलूंगा, तब तक मैं जूते नहीं पहनूंगा। PM मोदी 2014 में PM बन गए लेकिन रामपाल कश्यप की मुराद पूरी हो गई, लेकिन मिलना बाकी रहा। इसके बाद रामपाल कश्यप अपने संकल्प पर अड़े रहे।

साझा किया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को अंबेडकर जंयती के मौके पर जब PM मोदी हरियाणा दौरे में दूसरे पड़ाव यमुनानगर पहुंचे तो रामपाल कश्यप का 14 साल पुराना इतंजार खत्म हो गया। PM मोदी ने रामपाल कश्यप से मुलाकात की और फिर उनसे ऐसा नहीं करने को कहा। PM मोदी ने रामपाल कश्यप को एक जोड़ी नए जूते दिए जो उन्होंने PM मोदी के सामने पहने। 

मिली जानकारी के अनुसार, यमुनानगर दौरे के बाद PM मोदी ने एक्स एक वीडियो साझा किया और उसमें लिखा 'हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। PM Modi Haryana

PM ने फैंस से की अपील

जानकारी के मुताबिक, PM मोदी ने आगे लिखा कि मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें। PM मोदी का हरियाणा से कनेक्शन पुराना है। सोमवार को उन्होंने अपने हरियाणा से जुड़ाव का भी जिक्र किया। PM Modi Haryana

मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी ने कहा कि वह जब हरियाणा के प्रभारी थे। तब वह यमुनानगर आते थे। PM मोदी ने कहा कि यमुनानगर आज प्लाईवुड से लेकर पीतल और स्टील में आगे बढ़कर देश के आर्थिक विकास में योगदान दे रहा है।

कौन हैं रामपाल कश्यप?

जानकारी के मुताबिक, PM मोदी के बड़े फैन कर उभरे रामपाल कश्यप कैथल जिले के खेड़ी गुलाम अली गांव के रहने वाले हैं। वह बीजेपी के शक्ति केंद्र प्रमुख है। इससे पहले वह मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रामपाल कश्यप पिछले 14 साल से नंगे पांव चल रहे हैं।