Haryana: हरियाणा में महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये महीना, आज मिल सकती है मंजूरी ?
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के CM सैनी ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में नई एक्साइज पॉलिसी समेत कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगने के आसार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए महीना दिए जाने वाली योजना के क्राइटेरिया पर भी चर्चा की जाएगी। पंजाब-हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद को लेकर भी मीटिंग में सीएम नायब सैनी अपने साथी मंत्रियों के साथ चर्चा कर सकते हैं। Haryana News
क्राइटेरिया तय होगा
मिली जानकारी के अनुसार, मीटिंग में लाडो लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों के लिए मानदंड को भी मंजूरी मिलने के आसार हैं। पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) के अधिकारी योजना को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। सैनी सरकार ने बजट में इस योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, मगर अभी यह तय नहीं हो सका है कि लाडो लक्ष्मी का लाभ सभी महिलाओं को दिया जाए या गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाने हैं।
संशोधन की मंजूरी
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी व ग्रुप डी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए संशोधित नियम भी तैयार किए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नियम बनाने के निर्देश दिए थे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के जरिए ग्रुप सी व ग्रुप डी के कुछ पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। संभव है कि कैबिनेट की बैठक में इन नियमों को मंजूरी दे दी जाए।

