Haryana news : जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत

 
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Haryana news : हरियाणा के हिसार की रहने वाली यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था । जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जेएमआइसी सुनील की अदालत में पेशी हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, अदालत ने सुनवाई के बाद ज्योति की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 जुलाई को वीसी के जरिए ही होगी। सोमवार को सेंट्रल जेल- टू के प्रबंधक की सहायता से आरोपित ज्योति मल्होत्रा की वीसी के जरिए अदालत में पेशी हुई।Haryana news

हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को गिरफ्तार किया था। जेल में बंद ज्योति की 11 जून को जमानत याचिका पर निचली अदालत में सुनवाई हुई थी, जिसे सुनवाई के बाद खारिज कर दिया गया था।Haryana news

जानकारी के मुताबिक,आरोपित के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि जेल से वीसी के जरिए अदालत में आरोपित ज्योति मल्होत्रा की हाजिरी लगी। न्यू अग्रसेन कालोनी की रहने वाली और यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सिविल लाइन थाना पुलिस ने 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।Haryana news