Haryana : हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, अब मौके पर होगा समस्याओं का निपटारा

2325
SHARE
ताजा खबरों के लिए चैनल को Follow करें 👇🏻 https://whatsapp.com/channel/0029VasTRiX9Bb5wS6Z9gl0p

हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 5 दिसंबर को रोहतक जोन के करनाल, पानीपत, सोनीपत और झज्जर जिलों के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। राजीव गांधी विद्युत भवन, दिल्ली रोड, रोहतक के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें बिजली उपभोक्ताओं के गलत बिल, बिजली बिल, मीटर सिक्योरिटी, वोल्टेज व खराब हुए मीटर से संबंधित मामलों का निवारण किया जाएगा।

इन मामलों का होगा निस्तारण

बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक/ गैर- घातक दुर्घटना जैसे मुद्दों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और निर्बाध बिजली की आपूर्ति देने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रतिबद्ध है। बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप से सुलझाने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार जिन बिजली उपभोक्ताओं की एक लाख से तीन लाख रूपए तक की राशि के वित्तीय विवाद हैं, उनकी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।