हिसार : जिंदा मां-बाप को दिखाया मृत

423
SHARE

हिसार। 

आदमपुर में एक व्यक्ति ने बीसी जाति का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने जिंदा बुजुर्ग मां-बाप को मृत दिखा दिया। ADC कार्यालय के CRID खंड अधिकारी आदमपुर ने जब गांव से इसकी रिपोर्ट ली तो दोनों जिंदा मिले। CRID अधिकारी दिनेश की शिकायत पर प्रदीप कुमार और CSC संचालक मांगेराम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

जानकारी अनुसार आदमपुर के गांव मोहब्बतपुर के प्रदीप कुमार ने अपनी फैमिली आईडी में खुद को बेरोजगार व पांच हजार रुपए आमदनी दिखाई है। 25 जुलाई 2023 को प्रदीप कुमार ने अपना बीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरल हरियाणा वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था। इस आवेदन में प्रदीप ने अपनी माता गीता देवी व पिता केश राज को मृत बताया। गीता देवी की हार्ट अटैक से मौत 6 अगस्त 2014 को बताई। 5 फरवरी 2015 को मृत सर्टिफिकेट जारी किया गया। इसी प्रकार से पिता केश राज की मौत स्किन फॉक्स से 17 जुलाई 2013 को दिखाई गई। पिता की मौत का सर्टिफिकेट 8 नवंबर 2013 को जारी किया गया। ADC कार्यालय ने जब इसकी सत्यापन के लिए गांव के सरपंच, पटवारी व चौकीदार से रिपोर्ट मांगी तो पता चला के रिटायर्ड टीचर केश राज व गीता देवी दोनों जीवित है। दोनों आदमपुर मंडी में केनरा बैंक के नजदीक रहते हैं। बीसी जाति का सर्टिफिकेट में ये जानकारी गलत दिखाई गई है और दोनों के डेथ सर्टिफिकेट भी अपलोड नहीं किए गए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal