HKRN Registration: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कई पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए फ्रेश रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं। अगर आपने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कर लें। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ चुकी है।
24 नवंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
हरियाणा कौशल रोजगार के तहत योग्य उम्मीदवार विभिन्न सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 6 नवंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरु हो की है। इन पदों पर 24 नवंबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपके पास अभी एक और मौका है।
देना होगा इतना आवेदन शुल्क
HKRN के तहत इन पदों पर हरियाणा के निवासी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास फैमिली आईडी उपलब्ध होना जरुरी है। फ्रेश रजिस्ट्रेशन के लिए सभी उम्मीदवारों को 236 रुपये फीस देनी होगी। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार होगी।
किस प्रकार करें अपना रजिस्ट्रेशन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के मेन पेज पर “कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको अपनी फैमिली आईडी का नंबर दर्ज करना होगा।
उसके बाद ओटीपी प्राप्त करके उसे दर्ज करना होगा।
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा, जिसमें आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
इसके बाद आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
दस्तावेज अपलोड करने के बाद अपने फार्म को सबमिट करना होगा।
फार्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें।
इस प्रकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।