पानीपत।
पानीपत के समालखा में गांव बुडशाम के पास बुधवार की रात एक कार नहर में गिर गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक की जान बच गई। चारों पानीपत रिफाइनरी की आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत थे। राहगीरों ने तीन युवकों को निकालकर पार्क अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसा बुधवार की रात करीब दो बजे हुआ।
मृतकों की पहचान जींद के गांव सिंघाना निवासी विन्नू उर्फ सतीश (24), नामुंडा निवासी दुशाल और पवन कुमार के तौर पर हुई है। उनका चौथा साथी अमित हादसे में बच गया। चारों अपने मित्र के विवाह समारोह में शाम को दिल्ली रवाना हुए थे। शादी समारोह से रात को लौटते समय करीब दो बजे गांव बुडशाम के पास उनकी कार असंतुलित हो गई और नहर में जा गिरी। विन्नू, पवन और दुशाल नहर में बह गए जबकि कार चला रहा अमित बच गया। तीनों मृतक रिफाइनरी में आउटसोर्सिंग पर सेफ्टी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे जबकि अमित डीवीआर के पद पर कार्यरत है।