भिवानी के अमनदीप ने बॉडी बिल्डिंग में जीता सोना

57
SHARE

भिवानी।

युवा अब बॉक्सिंग और कुश्ती के साथ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चमकाने लगे हैं। इसी कड़ी में एमसी कॉलोनी निवासी अमनदीप सिंह चौहान ने हाल ही में मुंबई में हुई एमेच्योर ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। अमनदीप की उपलब्धि से भिवानी के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है।

अमनदीप सिंह चौहान के मामा रविंद्र परमार ने बताया कि अमनदीप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रो. छत्तर सिंह चौहान के पौत्र है और पिछले काफी लंबे समय से बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। वे पहले भी विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। अब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर बॉडी बिल्डिंग खेल से जुड़े युवाओं को उम्मीद दी है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अमनदीप भविष्य में भी इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व भर में भारत देश का सीना गर्व से चौड़ा करने का काम करेंगे। इस मौके पर अमनदीप के कोच दुपेंद्र बजाज ने बताया कि मुंबई में हुई अंतर्राष्ट्रीय एमेच्योर ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के करीबन 1300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

इसमें भिवानी के अमनदीप सिंह चौहान ने क्लासिक फिजीक कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह भिवानी के खेल प्रेमियों एवं खिलाडिय़ों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अमनदीप सिंह चौहान के भिवानी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal