डा.अम्बेडकर भवन गुजरानी रोड सेक्टर 23 में हुए विदाई समारोह में भिवानी अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यो की जमकर हुई सराहना।
भिवानी.
भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त पद पर रहे और मौजूदा नगर निगम कमिश्नर पानीपत राहुल नरवाल आईएएस का आज भिवानी से स्थानांतरण होने पर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने एक सामाजिक विदाई समारोह आयोजित किया। सेक्टर 23 स्थित डा.अम्बेडकर भवन गुजरानी रोड पर आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल नरवाल परिवार सहित उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजन समिति अध्यक्ष रविन्द्र ठेकेदार ने कहा कि हम सभी राहुल नरवाल की मिलनसार छवि को देखकर प्रभावित हुए। एडीसी आफिस में जाने वाले आम आदमी के कार्य को राहुल नरवाल ने प्राथमिकता से करने का काम किया। शहर की लगभग 25 संस्थाओं ने एक मंच पर इकट्ठा होकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया था।
राहुल नरवाल ने कहा कि भिवानी में रहकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। भिवानी के लोगों की सोच जिले को आगे ले जाने की रही है उन्हें स्वयं भिवानी के लोगों का अपार सहयोग मिला। जिसके वे हमेशा आभारी रहेंगे।
राहुल नरवाल ने कहा की किसी भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना एक आफिसर का पहला कर्तव्य है।यदि आमजनता को सरकार की योजनाओं से लाभ होता है तो एक अधिकारी के लिए इससे अच्छी बात नहीं हो सकती।
भिवानी,बवानीखेड़ा को स्वच्छता अभियान में उच्च स्तर पर खड़ा करने में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वंही उन्होंने अपने कार्यकाल में नगर परिषद भिवानी में बहुत सी कमियों को दूर करवाया वंही करोना काल में आमजन के लिए राहुल नरवाल हमेशा आगे खड़े मिले। करोना काल में स्वयं उन्होंने कमान संभाली थी जिससे भिवानी के हालात काफी सुधार में रहे।
वंही कार्यक्रम में राहुल नरवाल को संस्थाओं की तरफ से सम्मान स्वरूप शाल ओढ़ाकर एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राहुल नरवाल की माता दमयंती देवी,उनकी धर्मपत्नी डा. सविता, कार्यक्रम अध्यक्ष रविन्द्र ठेकेदार,कै. टेकचंद,रघुबीर रंगा,मांगेराम तोंदवाल,ज्ञान सिंह,आर एस ग्रेवाल, नरेंद्र कांटीवाल, राजू मेहरा,अजय दहिया,चिरंजीलाल सांवरिया, जोगेन्दर सरोहा,रोशनलाल एडवोकेट,सतबीर रतेरा, सुबेदार तुलसीराम,सपन छाछिया, सुरेश मेहरा,पवन डेहनीवाल,हंसराज भारत गैस,आनन्द दहिया,सीताराम रंगा,मास्टर बलजीत सिंह,डा. सीताराम सिंघल,संतलाल रैय्या, बलवंत भौरिया, रमेश भौरिया, दिनेश नरवाना,जोगिंदर चौहान,मदनलाल प्रवीन गैस,संदीप बापौडा, रामौतार बापौडा, चांग सरपंच बिरजू,डा. राजेश ग्रेवाल,सुभाष सरपंच, सीताराम रंगा,डीके आर्य,डा. शालिनी, लेक्चरर अनिता नाथ लैक्चरर संगीता सरोहा,कुमारी अंजलि,,मदनलाल,बिजेंद्र मैनेजर, राजेश ग्रेवाल मैनेजर,ओपी गर्वा, मनमोहन भूरटाना, राजेश चौधरी, हरिश तोशाम, सुरेन्द्र गोठवाल, पार्षद शिवकुमार गोठवाल, परमजीत छोक्कर, अमरजीत मेहरा, राजेन्द्र चौहान,नफे बिबा, परमजीत छोक्कर, अरविंद सिंगला एडवोकेट,जेके बौद्ध,वजीर मेहरा, कुलदीप पहलवान,सुंदर दिनोद, यतेन्द्र नाथ,उमेद सिंह गुजरानी, राहुल सिंहमार, शिवकुमार बिजली बोर्ड, सुन्दर मोडा,अनिल तालू,मनोज दिनोद,अमन मेहरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।।।।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal