भिवानी में अवैध पटाखों के गोदाम का भंडाफोड़

141
SHARE

भिवानी।
भिवानी में औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस की टीम ने छापेमारी कर अवैध पटाखों के गोदाम का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने गोदाम से लाखों रुपए के पटाखे बरामद किए हैं। बरामद हुए पटाखों की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गोदाम मालिक को मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
टीम कोट रोड डाग फॉर्म हाउस पहुंची
भिवानी के औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को सुचना मिली थी कि पतराम गेट निवासी संजय गर्ग ने कोट रोड डाग फॉर्म हाउस के पास बने एक मकान में काफी मात्रा में अवैध रूप लाखों रुपए के पटाखें लाकर रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश के नेतृत्व में सिपाही सुनील, एचजीएच कर्ण, एचजीएच प्रदीप की टीम बनाई गई। पुलिस टीम कोट रोड डाग फॉर्म हाउस के पास पहुंची।
फायर ब्रिगेड आफिसर पहुंचे मौके पर
पुलिस टीम ने बताए मकान में रेड की। वहां पर अवैध पटाखें व ज्वलनशील पदार्थ रखे मिले। पुलिस टीम ने मौके पर ही फायर ब्रिगेड आफिसर एलएफएम रणधीर सिंह को भी बुलाया। पुलिस टीम को मौके पर ही एक शख्स मिला। पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो उसने अपना नाम संजय गर्ग बताया। पुलिस ने संजय गर्ग को साथ लेकर मकान में रखा पटाखों का स्टॉक चेक किया।
ये सामान हुआ बरामद
मकान में काफी मात्रा में गत्ते की पेटियों में फुलझड़ी, अनार, चाकरी, राकेट पटाखें भरे हुए थे। पुलिस को 5 पेटी अनार कली पटाखे, 300 पेटी अनार मार्का मयूर, 5 पेटी फुलझड़ी चित्रा, 1500 पेटी फुलझड़ी मार्का मयूर, 5 पेटी रेखाचित्र, 750 पेटी बम मार्का मयूर, 4 पेटी फुलझड़ी चित्रा 320 मार्का मयूर, 5 पेटी पीडीएफ 30 पिज्जा सोट मार्का मयूर, एक पेटी चित्र 300 चटर बटर मार्का मयूर,
अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस को आरोपी संजय गर्ग के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। पटाखों की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है। यह पटाखे दीवाली पर बाजार में सप्लाई किए जाने थे। औधोगिक थाना पुलिस ने धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम, 1884 के तहत मामला दर्ज किया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal