हरियाणा में बेटे को दुल्हे की तरह सजाकर भेजा स्कूल, घोड़ी पर बैठाकर छोड़ा स्कूल

36
SHARE
हरियाणा में बेटे को दुल्हे की तरह सजाकर भेजा स्कूल

अपने बच्चे के स्कूल का पहला दिन हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। कुछ लोग इस दिन को और भी खास बनाने की कोशिश में नई-नई चीजें करते हैं। हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक परिवार ने भी ऐसा ही किया।

स्कूल के पहले दिन पिता नेबेटे को दूल्हे की तरह सजाया। इसके बाद घोड़ी पर बैठाकर बैंड-बाजे के साथ उसे स्कूल छोड़ने गए। पिता ने अपने रिश्तेदारों को भी बुलाया था।

स्कूल के पास खड़े दूसरे माता-पिता और बच्चे भी खुश हो गए। बहुादुरगढ़ के दयानदं नगर के रहने वाले विवेक आयुर्वेदिक दवाइंया बेचते हैं।

जीवन यात्रा शुरू कर रहा है बेटा

विवेक का कहना है कि 3 साल का बेटा अनमोल साहिब अभी तक घर में रहता था। अब पहली बार घर से बाहर निकलकर जीवन यात्रा शुरु कर रहा है। इसके लिए मैनें और मेरी पत्नी ने फैसला लिया कि बच्चे का स्कूल के पहले दिन कुछ खास करेंगे। बैंड के साथ बच्चों को स्कूल छोड़कर विवेक ने शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया है।